मुझे गर्व है कि मै सरकारी स्कूल में पढ़ता हूँ!

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 10वीं के परीक्षा परिणाम में भिंड जिला स्थित उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 पूरे राज्य में सबसे अधिक मेरिट सूचि में विद्यार्थी देने वाला स्कूल बना है। इस विद्यालय से पढ़कर राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विकास शर्मा के साथ सरकारी स्कूल की टीम ने बातचीत की.
बातचीत के अंश –
1. MP टॉपर बनकर कैसा लग रहा है?
 
– टॉपर बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे बहुत खुशी हुई। 
2. क्या इतने बेहतर परिणाम की उम्मीद थी?
– इतने बेहतर परिणाम की उम्मीद तो नहीं थी मुझे लेकिन मुझे इतना आत्मविशवास था कि टॉप 10 की सूची में नाम जरुर शामिल होगा लेकिन टॉप-3 में स्थान मिलेगा, ये नहीं पता था।
3. पढ़ाई-लिखाई के दौरान आपने ऐसा क्या किया, जो इतने अच्छे अंक आये?
– पढ़ाई- लिखाई के दौरान मैं हर विषय को पढ़ते समय 15 मिनट का ब्रेक लेता था, जिससे माइंड को रिलैक्स कर सकूँ। मै नियमित पढ़ता था। हर विषय को समय देता था। मै घंटो पर ध्यान नहीं देता हूँ बल्कि क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देता हूँ।
4. आप अपने परीक्षा परिणाम में परिवार और शिक्षकों के योगदान के बारें में बताये!
– मेरे शिक्षक और मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा। शिक्षक बहुत अच्छे से पढ़ाते थे। मुझे अगर कुछ समझ नहीं आता था तो मै किसी भी समय उनसे पूछ लिया करता था। परिवार में सभी लोगो ने बहुत सहायता की। मम्मी मुझे सही समय पर खाना देती थी। साथ ही समय पर जगाना, मेरे पढ़ाई में सहायता भी करती थी। पिता जी मुझे कभी किसी काम के लिए नहीं कहते थे। जब मै पढ़ता था तो मुझे कोई डिस्टर्ब नहीं करता था।
विद्यालय प्राचार्य से आशीर्वाद लेते विकास
5. आप अपने स्कूल के बारे में बताये कि वहां क्या क्या रोचक गतिविधियाँ होती है?
 
– हमारे स्कूल में कई तरह की रोचक गतिविधियां होती है  जैसे खेल खिलाए जाते है। बहुत सी प्रतियोगिताओं में हमारा स्कूल भाग लेता है। अगर कम शब्दों में कहा जाए तो हमारे स्कूल में हर बच्चो को उसकी रुचि के अनुसार सारे अवसर मिलते है फिर चाहे खेल कूद हो या पढ़ाई
6. आप अपना आदर्श किसे मानते है? क्यों वे आपके आदर्श है?
– मै अपना आदर्श अपने माता पिता को मानता हूँ। मेरे माता- पिता मुझे हमेशा प्रोत्साहित करते है। मुझे हमेशा कहते है कि तुम में कोई कमी नहीं है और तुम कुछ भी कर सकते हो। अगर कोई और कर सकता है तो तुम भी कर सकते हो
7. आगे क्या करना चाहते है?
 
– सिविल सेवा में जाना चाहता हूँ
8. पढ़ने-लिखने के अलावे आपकी किन चीजों में रुचि है?
– पढ़ने लिखने के आलावा मुझे ऑटोबायोग्राफी पढ़ना, खेल खेलना बहुत पसंद है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा विकास का सम्मान
9. सरकारी स्कूल को समाज में कई लोग ख़राब मानते है, आपने एक सरकारी स्कूल से ही पढ़कर राज्य मेरिट में अपना स्थान बनाया है सरकारी स्कूल के बारे में गलत राय रखने वालों से क्या कहना चाहेंगे?  
– सरकारी स्कूल के बारे में गलत सोच रखने वालो से बस यही कहना चाहता हूं कि उन्हें तो खुद सोचना चाहिए कि सरकारी स्कूल में तो शिक्षक परीक्षा देके आते है तो फिर आप कैसे कह सकते है कि सरकारी स्कूल खराब है। मैं सरकारी स्कूल में पढ़ता हूं और मुझे इस बात पर गर्व है।
10. आप अपने जूनियर विद्यार्थियों को क्या कहना चाहेंगे?
– मै अपने जूनियर विद्यार्थियों को यह कहना चाहूंगा कि नियमित पढ़ाई करो। आज का काम आज ही समाप्त करे।कल पर न डाले। अपना एक लक्ष्य बनाए। जिस प्रकार महाभारत में अर्जुन ने पक्षी की आंख पर लक्ष्य बनाया, ठीक उसी प्रकार हर विद्यार्थी को लक्ष्य बनाना चाहिए। अगर मै कर सकता हूं तो आप क्यों नहीं।

About the author: admin

5 comments to “मुझे गर्व है कि मै सरकारी स्कूल में पढ़ता हूँ!”

You can leave a reply or Trackback this post.
  1. Unknown - July 24, 2020 Reply

    Nice I am also studying in this school and now I am in 10th

  2. Unknown - July 24, 2020 Reply

    Vikas ji aapane Apne Jile ka naam Roshan KarteHue Apne gurujano ka man badhaya Hai Ham Guru janon ka Aashirwad aapke sath Hamesha banaa Rahega

  3. Unknown - July 24, 2020 Reply

    Nice Principal Nice students
    M.P.english classes

  4. Unknown - July 24, 2020 Reply

    Nice Principal Nice students
    M.P.english classes

  5. Unknown - July 24, 2020 Reply

    Good job bhai

Leave a Reply

Your email address will not be published.Email address is required.